जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर बिहार
प्रतियोगिता दो खंडों में आयोजित की गई। सीनियर खंड का विषय "युद्ध का पर्यावरण पर प्रभाव"और जूनियर खंड का विषय "आपकी नजर में भागलपुर" रखा गया था। दोनों खंडों में अलग-अलग स्कूलों के 140छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्धारित विषय पर 2 घंटे की अवधि में प्रतिभागी छात्र छात्राओं द्वारा चित्रकारी की गई। सुंदर आकर्षक और भावपूर्ण चित्रकला का प्रदर्शन छात्रों द्वारा किया गया। जिसके परिणाम का निर्धारण एक निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में चंद्र मोहन, चित्रकार और सुजीत कुमार, चित्रकार व शिक्षक उपस्थित थे।
निर्णायक मंडल के घोषणा के अनुसार सीनियर खंड में आदि अंजनेय देव,संत जोसेफ स्कूल, कक्षा 10 ,प्रथम, सुयश राज द्वितीय ,आकृति श्री, तृतीय और रोशनी कुमारी झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय व रितिक नवयुग विद्यालय भागलपुर प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुने गए। इसी तरह जूनियर सेक्शन में परमजीत प्रणव, संत जोसेफ स्कूल, कक्षा 8, प्रथम, आशीष राज ,नवयुग विद्यालय कक्षा 6 ,द्वितीय,शिजा, बिरला ओपन माइंड्स स्कूल, कक्षा 8 तृतीय घोषित किये गए। प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए शांभवी कुमारी, संत जोसेफ स्कूल ,कक्षा 6, आशी मालवीय, कार्मेल स्कूल ,कक्षा 6, अनन्या कुमारी, नवयुग विद्यालय ,कक्षा 6,राखी कुमारी,होली फैमिली स्कूल, कक्षा 6 चुने गए। इन सभी विजेताओं को दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को भव्य समारोह आयोजित कर प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
भाग लेने वाले प्रमुख स्कूलों में बिरला ओपन माइंस स्कूल, सीएमएस हाई स्कूल ,भागलपुर, कार्मेल स्कूल, सरयू देवी मोहनलाल बालिका उच्च विद्यालय, इंटर हाई स्कूल सबौर, होली फैमिली स्कूल खतौनी ,संत जोसेफ स्कूल, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल, डी ए वी पब्लिक स्कूल बरारी, मारवाड़ी कन्या पाठशाला भागलपुर आदि थे।
इस अवसर पर केंद्र के संरक्षक डॉक्टर मनोज कुमार, अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता,उपाध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल, सचिव वासुदेव भाई,सह सचिव संजय कुमार, सुभाष कुमार प्रसाद परस कुंज अमन, विशाल ,रितिक रोशन, प्यारी देवी स्नेहा रुचि रिया सिद्धि आप ए अलीशा आदर्श अर्हम स्वामी सहित सभी स्कूलों के शिक्षक और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें